जीपीयू टर्बो टेक्नोलॉजी और 6 जीबी रैम साथ Honor Play भारत में लांच

8/6/2018 1:26:33 PM

जालंधर- Huawei के सब-ब्रांड हॉनर ने भारत में Honor Play स्मार्टफोन को लांच किया है। इस स्मार्टफोन की खासियत 19.5:9 डिस्प्ले, ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और GPU टर्बो टेक्नोलॉजी है। स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत19,999 रुपए और 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए है। स्मार्टफोन को मिडनाइट ब्लैक और नेवी ब्लू रंग में उपलब्ध किया जाएगा। वहीं Honor Play खरीदने पर वोडाफोन की ओर से ग्राहकों को एक साल तक हर महीने 10 जीबी मुफ्त डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।

PunjabKesari

Honor Play स्पेसिफिकेशन

Honor Play स्मार्टफोन में डिस्प्ले 6.3 इंच का फुल एचडी+, प्रोसेसर ऑक्टा-कोर हुवावे हाइसिलिकॉन किरिन 970, एक्सपेंडेबल मेमोरी 256 जीबी और बैटरी 3750 एमएएच की है।

PunjabKesari

कैमरे

कैमरे की बात करें तो Honor Play में ड्यूल कैमरा सेटअप एआई फीचर के साथ दिया गया है। इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। वहीं फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो एफ/2.0 अपर्चर के साथ आया है।

PunjabKesari

कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में है 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी सपोर्ट दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static