4,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुए Honor Play 4T और Play 4T Pro स्मार्टफोन्स

4/10/2020 1:20:10 PM

गैजेट डैस्क: चीन की स्मार्टफोन निर्माता कम्पनी ऑनर ने अपने लेटैस्ट स्मार्टफोन्स Honor Play 4T और Play 4T Pro को लॉन्च कर दिया है। दोनों ही स्मार्टफोन्स को तीन कैमरे, दमदार प्रोसेसर और लम्बी बैटरी की सपोर्ट के साथ लाया गया है। कम्पनी ने ऑनर प्ले 4टी प्रो को 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट में उतार है जिसकी कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) रखी गई है, वहीं 8 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) है। इनके अलावा ऑनर प्ले 4टी के 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 1,199 चीनी युआन (करीब 13,999 रुपये) बताई गई है।

Honor Play 4T Pro की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.3 इंच की फुल HD प्लस, वॉटरड्रॉप नॉच
प्रोसैसर ऑक्टा-कोर किरिन 810
क्वाड रियर कैमरा सेटअप 48MP (प्राइमरी लेंस)+8MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)+2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 16MP
बैटरी 4,000mAh


Honor Play 4T की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.3 इंच की फुल HD प्लस, वॉटरड्रॉप नॉच
प्रोसैसर  ऑक्टा-कोर किरिन 710A
क्वाड रियर कैमरा सेटअप  48MP (प्राइमरी लेंस)+2MP (डेप्थ सेंसर)
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी 4,000mAh

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static