महज कुछ ही सेकंड में सोल्ड आउट हुअा Honor 7X स्मार्टफोन
12/8/2017 11:13:40 AM

जालंधरः हुवावे की सब ब्राड कंपनी ह़ॉनर ने हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Honor 7X को लांच किया था। हॉनर 7एक्स एक हाई-एंड स्मार्टफोन है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाले डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन को 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ लांच किया गया है। कीमत की बात करें तो इसके 32 जीबी वेरियंट की कीमत 12,999 रुपए और 64 जीबी वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को ऑरोरा ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर विकल्प में खरीदा जा सकता है।
बता दें कि Honor 7X स्मार्टफोन 7 दिसंबर को एक्सकुलुसिवली अमेजन इंडिया के माध्यम से दोपहर 12 बजे सेल के लिए उपलब्ध हुआ था। जिसके बाद यह फोन कुछ सेकंड में ही आउट ऑफ स्टाक हो गया। वहीं, कंपनी ने 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे अगली सेल के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए थे। अमेजन इंडिया पर Honor 7X के अगले सेल का आयोजन 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे के लिए किया गया है।
फीचर्सः
Honor 7X स्मार्टफोन की डिसप्ले 5.93-इंच की फुल एचडी, प्रोसेसर ओक्टा-कोर किरिन 659, रैम 4जीबी, इंटर्नल स्टोरेज 32GB और 64GB, बैटरी 3,340एमएएच, ऑपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट पर आधारित EMUI 5.1 दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें रियर कैमरा 16-MP और 2-MP और फ्रंट कैमरा 8-MP का है। कनैक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1 एलई और जीपीएस व ग्लोनास जैसे फ़ीचर दिए गए हैं।