ड्यूल रियर कैमरे केे साथ लांच हुअा Honor 10 स्मार्टफोन

4/19/2018 5:09:09 PM

जालंधरः हुवावे की सब-ब्रांड कंपनी हॉनर ने अपने Honor 10 स्मार्टफोन को चीन में लांच कर दिया है। हुवावे के इस फोन का डिजाइन आईफोन x जैसा है और इसमें AI 2.0 दिया गया है। कीमत की बात करें तो इस फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी वेरियंट की कीमत लगभग 27,232 रुपए हो सकती है। वहीं इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत लगभग 31,423 रुपए होगी। ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, टील और ट्वीलाइट कलर अॉप्शन में खरीद सकेंगे। 

Honor 10 के फीचर्सः

 डिस्प्ले      5.84 इंच 
 प्रोसैसर  ऑक्टाकोर HiSilicon किरिन 970 प्रोसैसर
 रैम    6GB
इंटर्नल स्टोरेज    64GB/128GB
 रियर कैमरा  16MP/24MP
 फ्रंट कैमरा   24MP
 बैटरी   3400mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
 कनैक्टिविटी    4G LTE, Wi-Fi और ब्लूटुथ  

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static