इंतजार खत्म : लांच हुअा Honor 10 स्मार्टफोन, 16 मई से शुरु होगी बिक्री

5/15/2018 8:26:09 PM

जालंधर- स्मार्टफोन निर्माता कंपनी हुवाई ने अपने सब-ब्रांड Honor के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Honor 10 को वैश्विक स्तर पर लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसके फ्रंट कैमरे में 3डी फेशियल रिक्गनेशन फीचर और iPhone X की तरह 3D पॉर्ट्रट लाइटिंग है। Honor 10 को भारत में दो वेरिएंट में उताया जाएगा। इसमें एक वेरिएंट 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में होगा। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB रैम वेरिएंट के साथ 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज में हैं। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन भारत में16 मई की मिडनाइट से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बता दें कि चीन में इस फोन के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 27,200 रुपए है और 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 31,400 रुपए है। वहीं भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 32,999 रुपए है।

 

PunjabKesari

 

स्पेसिफिकेशन्स

Honor 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित ईएमयूआई 8.1 पर चलता है और इसमें ऑक्टा-कोर हुआवेई किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें ऑडियो के लिए खास रुप से AK4376A हाई-फाई ऑडियो चिप दी गई है।

 

PunjabKesari

 

फोटोग्राफी के लिए रियर में एफ/1.8 अपर्चर के साथ ड्यूल कैमरा दिया गया है। जिसमें पहला कैमरा 16 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा 24 मेगापिक्सल का है। वहीं सेल्फी के लिए सेंसर के साथ 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।फोन में पावर के लिए इसमें 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है जोकि क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। कंपनी के अनुसार इसके चार्जर से केवल 25 मिनट में 50 प्रतिशत तक फोन चार्ज हो जाता है। 

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए Honor 10 में 4G एलटीई, Wifi और ब्लूटूथ शामिल हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.6x71.2x7.7 मिलीमीटर है और वज़न 153 ग्राम है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि मार्केट से इसे कैसा रिस्पांस मिलता है। 
 

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static