होंडा चालू वित्त वर्ष में अमेज समेत तीन नए मॉडल करेगी पेश

4/29/2018 9:36:24 PM

जालंधर- प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स इंडिया चालू वित्त वर्ष में कार बाजार की तेजी को हासिल करने के लिए तीन नए मॉडल पर दांव लगा रही है। कंपनी की योजना अमेज , सीआर - वी और सिविक के नए मॉडल उतरने की है। कंपनी की बिक्री 2017-18 में 8 प्रतिशत बढ़कर 1,70,026 इकाई रही , जबकि 2016-17 में उसने 1,57,313 वाहन बेचे थे। बिक्री में वृद्धि के लिए कंपनी अगले महीने अपनी छोटी सेडान कार‘ अमेज‘ का नया संस्करण पेश करेगी।


होंडा कार्स इंडिया ( एचसीआईएल ) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और बिक्री निदेशक राजेश गोयल ने कहा कि, हमने चालू वित्त वर्ष के लिए तीन नए मॉडल तैयार किए हैं। वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी सीआर - वी का नया संस्करण और सेडान कार सिविक पेश करेगी। 


इसके अलावा गोयल ने कहा कि नई अमेज को लेकर हमारा मानना है कि यह पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी। यह हमारी बिक्री को बढ़ावा देने के साथ - साथ उत्पादों में हमारे द्वारा दी जाने वाली प्रौद्योगिकी को बढ़ाने में निर्णायक भूमिका अदा करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static