कुछ नए फीचर्स के साथ होंडा ला रही है नई एसयूवी Honda N7X, क्रेटा , XUV700 को देगी टक्कर

5/10/2022 2:48:52 PM

मुंबई: इस समय इंडिया में अलग-अलग साइज की एसयूवी की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। एसयूवी के प्रति लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। यही वजह है कि तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियां एसयूवी सेगमेंट पर खासा ध्यान दे रही हैं। भारत में टाटा मोटर्स, ह्यूंदै मोटर्स, किआ मोटर्स और महिंद्रा जैसी कंपनियां कई धमाकेदार  एसयूवी लाॅन्च कर चुकी हैं या करने वाली हैं। वहीं अब इस लिस्ट में  ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा का नाम जुड़ गया। होंडा भारत में नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।

PunjabKesari

कंपनी नई एसयूवी Honda N7X मार्केट में उतार रही हैं। Honda N7X का मुकाबला  Tata Harrier, ह्यूंदै मोटर्स की क्रेटा (Hyundai Creta), किआ मोटर्स की Kia Seltos और महिंद्रा की एक्सयूवी700), मारुति ब्रेजा और टाटा नेक्सन से होगा। होंडा एन7एक्स को S, E, Prestige और Prestige HS जैसे ट्रिम ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है।

PunjabKesari

होंडा ने अपनी नई एसयूवी Honda N7X से पिछले साल पर्दा उठाया था। यह एसयूवी शानदार लुक के साथ ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। होंडा कीअपकमिंग एसयूवी को 5 सीटर और 7 सीटर ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। 

PunjabKesari

डिजाइन की बात करें तो एन7एक्स के डिजाइन को होंडा के कई मॉडल के डिजाइन से कुछ-कुछ हिस्सा शामिल करके नया लुक दिया गया है। ह काफी हद तक 5वीं जनरेशन होंडा सिटी से मिलती-जुलती है। स्पोर्टी लुक वाली इस एसयूवी में Z आकार के टेललैंप्स के साथ ही बड़ा ग्रीनहाउस, डुअल टोन डोर माउंटेड विंग मिरर और मल्टी स्पोक अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। इसके अलावा एसयूवी में आपको अपराइट नोज शेप की बड़ी मल्टी स्लैट क्रोम ग्रिल, बंपर में फॉग लैम्प, एलईडी हेडलैम्प, एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल दिए जा सकते हैं। 

फीचर्स की बात करें तो होंडा एन7एक्स में बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। 

इंजन और पावन की बात करें तो होंडा एन7एक्स एसयूवी को 1.5 लीटर के पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल या कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन-सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स हो सकता है। 


भारत में होंडा एन7एक्स को 12 लाख रुपये से ज्यादा प्राइस रेंज के साथ पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में कंपनी अपनी अपकमिंग एसयूवी को लेकर आधिकारिक बयान जारी कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Smita Sharma

Recommended News

Related News

static