होंडा ने बढ़ा दी अपने सभी स्कूटर्स की कीमतें, जानें नया दाम
1/8/2021 1:46:33 PM

ऑटो डैस्क: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में मौजूद अपनी स्कूटर रेंज की कीमतों में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर होंडा एक्टिवा 6जी के STD और 20वीं एनिवर्सरी STD मॉडल की कीमत में 907 रुपये का इजाफा किया है, वहीं इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 65,892 रुपये से 66,799 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है।
होंडा के डुओ स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत में 259 रुपये का इजाफा किया गया है। इसे पहले 61,970 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा था, वहीं अब इसे 62,229 रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया जाएगा। होंडा की एक्टिवा 125 के ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,159 रुपये, ड्रम अलॉय वेरिएंट की कीमत 1,228 रुपये और डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,281 रुपये बढ़ाईं गईं हैं। इसके ड्रम वेरिएंट की कीमत अब 69,470 रुपये से बढ़कर 70,629 रुपये, एक्स-शोरूम हो गई है।
Model | New Price | Old Price | Difference |
Activa 6G STD | 66,799 रुपये | 65,892 रुपये | 907 रुपये |
Activa 6G 20th Year Anniversary STD | 68,299 रुपये | 67,392 रुपये | 907 रुपये |
Activa 6G Deluxe | 68,544 रुपये | 67,392 रुपये | 1,152 रुपये |
Activa 6G 20th Year Anniversary Deluxe | 70,044 रुपये | 68,892 रुपये | 1,152 रुपये |
Dio STD | 62,229 रुपये | 61,970 रुपये | 259 रुपये |
Dio Deluxe | 65,627 रुपये | 65,320 रुपये | 307 रुपये |
Dio Repsol Edition | 68,127 रुपये | 67,820 रुपये | 307 रुपये |
Activa 125 Drum | 70,629 रुपये | 69,470 रुपये | 1,159 रुपये |
Activa 125 Drum Alloy | 74,198 रुपये | 72,970 रुपये | 1,228 रुपये |
Activa 125 Disc | 77,752 रुपये | 76,471 रुपये | 1,281 रुपये |
Grazia 125 Drum | 74,815 रुपये | 73,915 रुपये | 900 रुपये |
Grazia 125 Disc | 82,140 रुपये | 80,981 रुपये | 1,159 रुपये |