ग्राहकों की सुविधा के लिए होंडा मोटरसाइकिल लाई नई फाइनेंस स्कीम
4/16/2021 2:50:31 PM

ऑटो डैस्क: इस कठिन समय में होंडा मोटरसाइकिल नए वाहन की खरीदी को आसान बनाने के लिए नई फाइनेंस स्कीम और कम डाउन पेमेंट आदि सुविधाएं लेकर आई है। आपको बता दें कि पिछला वित्तीय वर्ष वाहन बिक्री के लिहाज से उतना अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में कंपनी अब इसे बेहतर करने के प्रयास में लगी हुई है। होंडा अब सिर्फ 6.5 प्रतिशत की दर पर लोन उपलब्ध करवा रही है। इसके अलावा किसी भी बाइक या स्कूटर को फाइनेंस करवाने के लिए प्रोसेसिंग फीस व डोक्युमेंटेशन चार्ज भी अब कंपनी द्वारा नहीं लिया जाएगा।
होंडा का कहना है कि वह सबसे कम 1100 रुपए की डाउन पेमेंट की सुविधा दे रही है। इससे अधिक जानकारी आप कंपनी की डीलरशिप से प्राप्त कर सकते हैं, हालांकि कंपनी फाइनेंस स्कीम में अभी थोड़े बहुत बदलाव भी कर सकती है।