होंडा डियो की कीमत में हुई वृद्धि, जानें नया दाम

11/26/2020 1:29:40 PM

ऑटो डैस्क: होंडा ने अपने डियो स्कूटर के BS6 वेरिएंट की कीमत में एक बार फिर से वृद्धि कर दी है। इस बार स्कूटर की कीमत 473 रुपये बढ़ाई गई है जिस वजह से अब इसकी शुरुआती कीमत 61,970 रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। आपको बता दें कि लॉन्च किए जाने के बाद कंपनी ने तीसरी बार इस स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी की है। होंडा डियो BS6 को दो वेरिएंट्स ('एसटीडी' व 'डीएलएक्स') में उपलब्ध कराया गया है और इसके डीएलएक्स ट्रिम की कीमत अब 65,320 रुपये (एक्स शोरूम) तक पहुंच गई है। कीमत में वृद्धि का कारण फिलहाल कंपनी ने नहीं बताया है, लेकिन अनुमान है कि बढ़ती इनपुट कॉस्ट के चलते ही यह कदम उठाया गया है।

इंजन की बात की जाए तो नई होंडा डियो BS-6 में 109.51cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक को सपोर्ट करता है। इससे कंपनी का दावा है कि बेहतर माइलेज मिलती है। यह इंजन 7.7 बीएचपी की पॉवर और 9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static