सिर्फ दो ट्रिम्स में लॉन्च की जाएगी Honda City Hybrid, सामने आई कार से जुड़ी नई जानकारी

4/13/2022 6:01:39 PM

ऑटो डेस्क. नई Honda City Hybrid से जल्द ही पर्दा उठने वाला है। यह कार 14 अप्रैल, 2022 को पेश की जाएगी। बीते दिनों कंपनी ने इस कार का टीजर जारी किया था। इसी बीच दिल्ली RTO में फाइल किया गया एक दस्तावेज सामने आया है, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में नई जानकारी सामने आई है।

PunjabKesari


दस्तावेज के अनुसार, Honda City Hybrid को इसके दो ट्रिम्स- V और ZX में पेश किया जाएगा। टॉप-स्पेक ZX वेरिएंट में 'सेंसिंग' या होंडा-स्पीक फॉर एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम्स (ADAS) का फीचर भी दिया जाएगा। इस दस्तावेज के अनुसार Honda City Hybrid में थाई-स्पेक मॉडल के समान सेटअप दिया गया है। 

इसमें एक इलेक्ट्रिक मोटर लगाई गई है, जो 108 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है। इसके साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन जोड़ा गया है, जो 98bhp की पावर प्रदान करता है। 

Honda City Hybrid को केवल EV मोड या दोनों के मिश्रण में चलाया जा सकता है। माना जा रहा है कि भारत में Honda City Hybrid लगभग 30 किमी प्रति लीटर या Maruti Suzuki Ciaz माइल्ड-हाइब्रिड AT से लगभग 10 किमी प्रति लीटर का माइलेज अधिक देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Recommended News

Related News

static