भारत में लॉन्च हुई Honda City Hybrid e:HEV, जबरदस्त माइलेज के साथ जानें कीमत और फीचर्स

5/4/2022 5:05:34 PM

ऑटो डेस्क.  Honda City Hybrid e:HEV आज भारत में लॉन्च हो गई है। इसी कार को 19.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लॉन्च किया गया है। नई Honda e:HEV में हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह कार प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर चल सकती है और इंटरनल कंब्शन इंजन (ICE) के साथ भी चलाई जा सकती है।

PunjabKesari
Honda e:HEV के बारे में बात करते हुए होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट एवं सीईओ श्री ताकुया सुमुरा ने कहा- 'देश में सबसे बेहतरीन और आवश्यक तकनीक पेश करने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, आज हम नई Honda e:HEV के लॉन्च के साथ भारत में इलेक्ट्रिफिकेशन के अपने सफर की शुरुआत कर रहे हैं। पिछले महीने इस मॉडल का अनावरण करते हुए हमें जो जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, वह मेनस्ट्रीम सेगमेंट में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक की स्वीकृति को साफ प्रदर्शित करता है। नई Honda e:HEV होंडा सिटी की विरासत को जारी रखते हुए अपने सेगमेंट में पहली पेशकश कर रहा है। इसी के साथ यह प्रत्येक नई पेशकश के साथ इंडस्ट्री के लिए नए मानक स्थापित कर रहा है।' 


बुकिंग

PunjabKesari
ग्राहक होंडा डीलरशिप पर 21,000 रुपये की शुरुआती राशि का भुगतान करके नई होंडा सिटी हाइब्रिड की बुकिंग कर सकते हैं। इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 5,000 रुपये की राशि के साथ 'होंडा फ्रॉम होम' प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन भी बुक किया जा सकता है। 


इंजन, स्पीड और माइलेज

PunjabKesari
Honda e:HEV में 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 126 PS का पावर और 253 Nm का टार्क जेनरेट करता है। बैटरी को चार्ज करने के लिए इंजन जनरेटर के रूप में काम करता है। सिटी हाइब्रिड 26.5 की शानदार माइलेज देती है। कार की टॉप स्पीड 176 किमी प्रति घंटा है।


फीचर्स

PunjabKesari
Honda City Hybrid e:HEV  के फीचर्स की बात करें तो कार की केबिन में 8-स्पीकर सिस्टम दिया गया है। इसके साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 8.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक स्मार्ट की सिस्टम, अमेजन इको और गूगल असिस्टेंट के साथ लेटेस्ट होंडा कनेक्ट एप मिलता है, जो चुनिंदा स्मार्टवॉच मॉडल पर वॉयस कमांड फंक्शन के साथ स्मार्टवॉच को सपोर्ट करता है। इसके अलावा सेफ्टी फीचर्स में कोलिजन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, रोड डिपार्चर मिटिगेशन, ऑटो हाई बीम, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट कल स्टैबिलिटी कंट्रोल, सभी चार पहियों पर डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड असिस्ट, पार्किंग होल्ड, लेन वॉच कैमरा, मल्टी एंगल रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस, छह एयरबैग शामिल हैं।


मुकाबला

PunjabKesari
Honda City Hybrid e:HEV मारुति सुजुकी सियाज, ह्यूंदै वरना और स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News

static