होंडा ने अपनी वैबसाइट से हटाए दो बाइक्स, जानें आखिर क्यों कम्पनी को करना पड़ा ऐसे

4/14/2020 1:04:20 PM

ऑटो डैस्क: देश भर में BS-6 उत्सर्जन मानक लागू कर दिए गए हैं, लेकिन होंडा मोटरसाइकिल्स ने अपने कुछ मॉडल्स को अभी भी BS-6 अवतार में बाजार में नहीं उतारा है। यही कारण है कि कम्पनी ने इन्हें अपनी आधिकारिक वैबसाइट से हटा दिया है।

PunjabKesari

होंडा ने अपनी वैबसाइट को अपडेट करते हुए CB हॉर्नेट तथा CBR250R को लिस्ट से हटा दिया है और अब वैसबाइट पर सिर्फ BS-6 मॉडल ही उपलब्ध रहेंगे। हो सकता है कि कम्पनी लॉकडाउन खत्म होने के बाद इन्हें BS-6 इंजन के साथ बाजार में उतरे, लेकिन फिलहाल तो यह अब उपलब्ध नहीं हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static