भारत में होंडा Brio प्लैटफॉर्म पर ला सकती है अपनी पहली इलैक्ट्रिक कार
12/29/2017 6:14:32 PM

जालंधर- भारत में इलैक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते रुझान को देखते हुुए जापानी कारमेकर कंपनी होंडा भी भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की योजना बना रही है। यह कार होंडा Brio के प्लैटफॉर्म पर तैयारी की जाएगी। हालांकि, कंपनी ने अभी इस बारे में कोई आॅफिशल जानकारी नहीं दी है कि इलैक्ट्रिक कार हैचबैक होगी या फिर सिडान। इसके अलावा होंडा लिथियम आयन बैटरी बनाने वाला एक प्लांट भी भारत में स्थापित करने की योजना बना रही है।
वहीं ऐसा माना जा रहा है कि होंडा की नई इलैक्ट्रिक कार सिडान होगी क्योंकि यह भारत में काफी पॉपुलर सेगमेंट बन चुका है। भारत में टाटा और महिंद्रा पहले से ही इलैक्ट्रिक कारें ला चुकी हैं। बता दें कि भारत सरकार 2030 तक देश की सभी कारों को इलैक्ट्रिफिकेशन करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही है।