Honda लाई City और Amaze पर बंपर डिस्काउंट ऑफर, होगी पूरी 1 लाख रुपये की बचत!

6/25/2020 6:49:32 PM

ऑटो डैस्क: जापान की वाहन निर्माता कंपनी Honda ने इस जून महीने में अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट ऑफर किया है। आपको बता दें कि कंपनी Honda City के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करने की तैयारी कर रही है। ऐसे में मौजूदा City से लेकर Amaze जैसी सेडान कारों पर कंपनी ने ऑफर दे दिया है।

कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार मौजूदा मॉडल Honda City के VX, CVT/ZX, और MT/ZX CVT पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं VX मैनुअल ट्रांसमिशन पर कंपनी 37,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 35,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इनके अलावा अन्य वैरिएंट्स पर 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा।

Honda City में मिला 1.5 लीटर इंजन

Honda City पेट्रोल वर्जन में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का BS6 आई-वीटेक इंजन लगाया है जो 119 PS की पावर और 145 NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह कार 18 किलोमीटर प्रति लीटर तक की माइलेज प्रदान करती है। इसकी शुरूआती कीमत 9.91 लाख रुपये जोकि टॉप वैरिएंट 14.21 लाख रुपये तक जाती है।

अब बात करते हैं Honda Amaze की। इस एंट्री लेवल सेडान कार पर कंपनी पूरे 32,000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसमें 12,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। होंडा अमेज पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का BS6 इंजन लगाया है जो 90 PS की पावर और 110 NM का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन लगा है। इसकी कीमत 6.10 लाख रुपये से लेकर 9.96 लाख रुपये के बीच है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static