24 फरवरी को लांच हो सकता है 5 कैमरों वाला स्मार्टफोन

2/2/2019 4:35:09 PM

गैजेट डेस्क- HMD Global ने 24 फरवरी को होने वाले अपने इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भेजने शुरू कर दिए हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस इवेंट में कंपनी कौन से स्मार्टफोन लांच करेगी। लेकिन, कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस इवेंट में पांच कैमरे वाला Nokia 9 PureView लांच कर सकती है। इसके साथ ही, Nokia 8.1 Plus स्मार्टफोन को भी इस इवेंट में लांच किया जा सकता है। बता दें कि यह इंवेट 24 फरवरी को रात 8.30 बजे (IST) शुरू होगा। 

PunjabKesariNokia 9 PureView

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में 5.9 इंच का QHD डिस्प्ले हो सकता है। फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है। फोन में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज हो सकता है। इसके साथ ही, फोन में माइक्रोSD कार्ड सपॉर्ट भी होगा। सेल्फी के लिए फोन में 12 मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। साथ ही, इसमें 4,150 mAh कैपसिटी की बैटरी हो सकती है। फोन के रियर में पेंटा कैमरा हो सकता है। यानी, इसके बैक में 5 कैमरे लगे होंगे। वहीं इसकी कीमत 4,799 युआन (करीब 50,700 रुपए) हो सकती है। 

PunjabKesariइसके अलावा बताया जा रहा है कि इंवेट में Nokia 8.1 Plus स्मार्टफोन को पंच होल सेल्फी कैमरे के साथ लांच किया जा सकता है। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर से पावर्ड होगा। Nokia 8.1 Plus में 6.22 इंच का डिस्प्ले हो सकता है। इसका रेजॉलूशन 1080 x 2310 पिक्सल होगा। बता दें इन दोनों स्मार्टफोन्स की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसकी लांचिंग के बाद ही सामने आएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static