हीरो मोटोकॉर्प के पास मौजूद हैं 1.5 लाख BS-4 वाहन, मिल सकता है भारी डिस्काउंट
4/2/2020 11:37:06 AM
ऑटो डैस्क: 1 अप्रैल से भारत में BS-6 उत्सर्जन मानक लागू हो गए हैं ऐसे में अब BS-4 वाहनों की बिक्री नहीं की जा सकती। देश में कई बड़ी कम्पनियों के पास BS-4 स्टॉक पड़ा हुआ है जिनमें हीरो मोटोकॉर्प भी शामिल है। हीरो मोटोकॉर्प के पास करीब 600 करोड़ रुपये का BS-4 (1.5 लाख यूनिट का) स्टॉक पड़ा हुआ है। इनमें से सुप्रीम कोर्ट ने सिर्फ 10 प्रतिशत को ही बेचने की इजाजत दी है। ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प अपने BS-4 स्टॉक को पड़ोसी देशों में बेच सकती है जहां पर कड़े उत्सर्जन मानक लागू नहीं किए गए है या फिर इनके पार्ट्स को उपयोग में लाया जा सकता है।
- आपको बता दें कि अगर बात भारत की करें तो 10 प्रतिशत स्टॉक की बिक्री करने के लिए भी बाइक पर 10,000 रुपये तथा स्कूटर पर 15,000 रुपये तक की छुट कम्पनी दे सकती है।