Hero ने पेश किया Destini 125 स्कूटर, होंडा एक्टिवा से होगी टक्कर

10/22/2018 12:50:39 PM

ऑटो डेस्क-  भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प ने अपना 125cc का नया स्कूटर Destini लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस नए स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर, सर्विस रिमांइडर, पास स्विच, एक्सटर्नल फ्यूल फिलिंग जैसे फीचर्स को शामिल किया है। हीरो ने अपने इस स्कूटर को दो वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें LX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 54,650 रुपए और VX वेरिएंट की एक्स शो रूम कीमत 57,500 रुपए है। जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesariइंजन 

हीरो डेस्टिनी 125 में 125cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 6750 rpm पर 8.7bhp की पावर और 5000 rpm पर 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 85kmph है।

PunjabKesari
i3S टेक्नोलॉजी

कंपनी ने पहली बार अपने इस स्कूटर में ईंधन दक्षता को बढ़ाने के लिए आइडल-स्टार्ड-स्टॉप-सिस्टम (i3S) टेक्नोलॉजी को शामिल किया है, जो इसे काफी शानदार बना रही है।

PunjabKesari
ब्रेकिंग सिस्टम

हीरो डेस्टिनी 125 में डिस्क ब्रेक का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा, इसमें इंटिग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (IBS) के विकल्प को भी शामिल किया है। इस स्कूटर की लंबाई 1809mm, चौड़ाई 1154mm और ऊंचाई 729mm है। इसमें 1245mm का व्हीलबेस है साथ ही इसका155mm का ग्राउंड क्लियरेंस है।

PunjabKesariमुकाबला

माना जा रहा है कि भारतीय बाजार में हीरो के इस नए स्कूटर का मुकाबला टीवीएस एनटॉर्क 125, होंडा ग्रेजिया, होंडा एक्टिवा और सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125 से है। बता दें कि डेस्टिनी 125 को पूरी तरह जयपुर में स्थित कंपनी के सेंटर ऑफ इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी (CIT) में डेवलप किया गया है। कंपनी ने सबसे पहले इस स्कूटर को इस साल फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो 2018 के दौरान पेश किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Related News

static