हार्ले डेविडसन ला रही 350cc की नई बाइक, रॉयल एनफील्ड क्लासिक को दे सकती है टक्कर

6/30/2020 3:21:37 PM

ऑटो डैस्क: अमेरिकन बाइक निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन अपनी नई 350 सीसी इंजन वाली बाइक पर काम कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक इस बाइक को पैरलल-ट्विन इंजन के साथ साल 2021 के क्रिसमस के आस-पास लाया जाएगा और इसकी कीमत 3 लाख रुपये से 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

कंपनी ने इस बाइक की रेडरिंग इमेज पेश कर दी है। इस बाइक में अंडर बेली एग्जॉस्ट सिस्टम का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसे हो हार्ले वी-ट्विन एग्जॉस्ट का इस्तेमाल करती है, लेकिन इस बाइक के साथ कंपनी अपनी इस परंपरा को तोड़ने जा रही है।

PunjabKesari

353 सीसी का पैरलल-ट्विन इंजन

इस नई बाइक का फ्रेम, स्विंगआर्म्स, डिस्क ब्रेक रोटर्स और इसका सस्पेंशन बेनेली टीएनटी 300 से लिया जाएगा। हार्ले की नई बाइक में 353 सीसी के पैरलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल होगा जो 35.5 बीएचपी की पॉवर पैदा करेगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static