हार्ले डैविडसन ने लॉन्च किया स्ट्रीट 750 का लिमिटेड एडिशन
8/28/2019 11:26:56 AM
            
            
            
            
            गैजेट डैस्क : हार्ले डैविडसन ने भारत में कम्पनी के 10 साल पूरे होने की खुशी में अपने एंट्री लेवल बाइक Street 750 का ऐनिवर्सरी एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.47 लाख रुपए रखी गई है जोकि स्टैंडर्ड मॉडल से 13 हजार रुपए ज्यादा है। इसमें बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप इंजन लगा है। यह लिमिटेड एडिशन मॉडल है इसी लिए इसके सिर्फ 300 बाइक्स ही बनाईं जाएंगी।
इंजन
स्ट्रीट 750 लिमिटेड एडिशन में 749 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो 3750 rpm पर 60 Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान
इस बाइक में चालक की सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है। बाइक के फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क्स और रियर ट्विन-शॉक अब्जॉर्बर्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाइक डिस्क ब्रेक और ड्यूल-चैनल एबीएस से लैस है।

