सरकार ने टैक कम्पनियों को कहा, तैयार करें Zoom की अल्टरनेटिव एप, विजेता को मिलेगा 1 करोड़

4/17/2020 10:59:39 AM

गैजेट डैस्क: भारत सरकार ने लोकल टैक्नोलॉजी कम्पनियों को कहा है कि वे एक सिक्योर वीडियो कांफ्रेंसिंग एप तैयार करें जोकि मेक इन इंडिया इनिशिएटिव का हिस्सा हो। चाहवान कम्पनियां इस 'इनोवेशन चैलेंज' में myGov वैबसाइट के जरिए 30 अप्रैल 2020 तक पार्टिसिपेट कर सकती हैं। पार्टिसिपेट करने वाली टॉप 3 टीम्स में से शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट ही फाइनल स्टेज में पहुंचेंगे और हर टीम को 20 लाख रुपये फंडिग के रूप में दिए जाएंगे। वहीं विजेता को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा विजेता को मनिस्ट्री ऑफ इलैक्ट्रोनिक्स और आईटी की तरफ से एक सर्टिफिकेट भी मिलेगा व अलग से 10 लाख रुपये ऑपरेशन्स और मेंटेनेंस के लिए दिए जाएंगे।

  • यह इनिशिएटिव उस समय प्रभाव में आया है जब लोग Covid-19 के चलते घरों के अंदर कैद हैं व वे घरों से ही काम कर रहे हैं। आपको बता दें कि सरकार ने कहा है कि जूम एप वीडियो कांफ्रेंस के लिए सुरक्षित प्लेटफार्म नहीं है क्योंकि यह सिक्योर नहीं है। इस एप के उपयोग को लेकर मनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स ने गाइडलाइन्स भी जारी कर दी हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static