सरकार ने जारी की गूगल क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी, तुरंत करें ये काम
12/13/2021 5:19:02 PM
गैजेट डेस्क: इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गूगल क्रोम यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है। CERT-In की रिपोर्ट में बताया गया है कि गूगल क्रोम ब्राउजर में कई तरह की कमियों की पहचान हुई है। इसके UI, विडोज़ मैनेजर, स्क्रीन कैप्चर, फाइल API, ऑटो फिल और डेवलपर टूल में खामियां सामने आई हैं। इनकी वजह से आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं।
सरकार की ओर से जारी की गई एडवाइजरी के मुताबिक यूजर्स को तुरंत गूगल क्रोंम को अपडेट कर लेना चाहिए। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो गूगल क्रोम के जरिए हैकिंग अटैक का खतरा बना हुआ है जिससे यूजर की संवेदनशील पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है और हैकर मालवेयर को आपके पीसी में इंजेक्ट भी कर सकते हैं।
इस मामले को लेकर गूगल ने कहा है कि लेटेस्ट क्रोम ब्राउजर में 22 तरह की सिक्योरिटी फिक्स किए गए हैं। इससे यूजर की प्राइवेसी को बढ़ाया गया है। गूगल ने तुरंत एक्शन लेते हुए क्रोम के 96.0.4664.93 वर्जन को विंडोज, मैक और लाइनेक्स के लिए जारी किया है।