गूगल जल्द लांच करेगा नया एप्प, WhatsApp और फेसबुक को मिलेगी टक्कर

4/23/2018 11:05:59 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल एक नए मैसेजिंग एप्प को जल्द पेश कर सकती है। इसके अाने के बाद एंड्रॉयड का डिफॉल्ट मौजूदा मैसेजिंग एप्प बंद हो जाएगा और यूजर्स को फोन में डिफॉल्ट रूप से नया एप्प मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, इस चैट एप्प में व्हॉट्सएप्प, फेसबुक मैसेजर और अाईमैसेज वाले सभी फीचर्स मिलेंगे। 

 

इसके अलावा इस एप्प को एक नई टैक्नोलॉजी के साथ चलाया जाएगा, जिसे रीच कप्युनिकेशन सर्विस कहा जाता है। इस एप्प की मदद से अाप हाई रिजॉल्यूशन फोटो, वीडियो और GIFs फाइल भेजे व रिसीव किए जा सकेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि गूगल अपने इस चैट एप्प को इस साल के अंत तक लांच कर सकती है। साथ ही इसमें गूगल चैट एप्प को असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static