Google ने लाइव की सैंटा ट्रैकर वेबसाइट, यहां से चैक करें सेंटा क्लॉस की लाइव लोकेशन

12/25/2021 11:36:52 AM

गैजेट डेस्क: क्रिसमस के मौके पर दिग्गज सर्च इंजन गूगल ने नई सेंटा ट्रैकर वेबसाइट को लाइव कर दिया है। खास तौर पर बच्चों के लिए इस वेबसाइट को लाया गया है जिसके जरिए बच्चे रियल टाइम में सेंटा की लोकेशन देख सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट पर बच्चों को यह भी जानकारी मिलेगी कि सेंटा अब तक कितने गिफ्ट दे चुके हैं।

कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया है कि यूजर्स अपने स्मार्टफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, मैक और आईफोन में मौजूद वेब ब्राउजर पर सेंटा ट्रैकर वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर सेंटा की लाइव लोकेशन, उनकी यात्रा की लाइव वीडियो फीड और प्रत्येक विशिष्ट स्थान पर पहुंचने के लिए अनुमानित समय का एक लाइव मैप शो किया जा रहा है।

इस वेबसाइट पर यूजर्स को सभी लोकेशन्स की फोटोज मिलेंगी, जो सेंटा पहले कवर कर चुके हैं। इसमें उन गिफ्ट्स की जानकारी दी गई है जिन्हें सेंटा ने डिलीवर किया है। इसके अलावा यूजर्स इस वेबसाइट पर गेम खेलने से लेकर वीडियो तक देख सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी पिछले 18 साल से क्रिसमस के मौके पर सेंटा ट्रैकर वेबसाइट को लाइव करती आ रही है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Related News

static