Play store को लेकर गूगल ने लिया एक्शन, हटाई 85 खतरनाक एप्स

Sunday, Aug 18, 2019-12:02 PM (IST)

गैजेट डैस्क : गूगल ने प्ले स्टोर पर बढ़ रही खतरनाक व आपत्तिजनक एप्स को लेकर सख्त कदम उठाया है। प्ले स्टोर से कुल मिला कर 85 एप्स को गूगल द्वारा हटा दिया गया है जो यूजर्स को विज्ञापन दिखा रही थीं। आपको बता दें कि इन एप्स को यूजर्स द्वारा लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है।

  • IT सिक्योरिटी कम्पनी Trend Micro के रिसर्चर्स ने पता लगाया था कि प्ले स्टोर पर ऐसी एप्स मौजूद हैं जिनमें adware छुपा हुआ है। रिसर्चर्स ने इस ऐडवेयर की AndroidOS_Hidenad.HRXH नाम से पहचान की है। इस ऐडवेयर की वजह से एप्स में ऐसे विज्ञापन शो होते हैं जिन्हें बंद करना मुश्किल हो जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए गूगल द्वारा इन एप्स को रिमूव किया गया है। 

हटाई गई फोटोग्रीफी और गेमिंग एप्स 

गूगल ने बताया है कि जिन 85 एप्स को रिमूव किया गया है उनमें फोटोग्राफी करने वाली एप्स से लेकर गेमिंग एप्स भी मौजूद हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन एप्स को 80 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। 

  • गूगल ने प्ले स्टोर से काफी ज्यादा उपयोग होने वाली एप्स जैसे कि सुपर सैल्फी, पॉप कैमरा और वन स्ट्रोक लाइन पजल नामक गेमिंग एप्प को रिमूव किया है। इन एप्स को अलग-अलग डिवैल्पर अकाउंट से प्ले स्टोर पर अपलोड किया गया था, लेकिन इनमें एक जैसे कोड्स पाए गए थे। 

इससे पहले गूगल ने रिमूव की थीं एप्स

गूगल प्ले स्टोर पर इससे पहले भी फर्जी एप्स को लेकर कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले महीने अपडेट फार सैमसंग नाम की एक एप को प्ले स्टोर से रिमूव किया गया था जिसे सैमसंग की असली एप समझकर 1 करोड़ लोगों ने डाउनलोड कर लिया था, लेकिन यह एक फर्जी एप थी। 

Hitesh

Related News

Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स

भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Samsung Galaxy A15 सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत में की गई इतनी कटौती

Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट

आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Vivo ने भारत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, 19 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Flip फोन, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ JioPhone Prima 2, चलेगा YouTube और कर सकेंगे UPI Payment