गूगल प्ले स्टोर में शामिल हुआ डार्क थीम, वीडियो देख कर करें एक्टिवेट
3/16/2020 12:26:20 PM
गैजेट डैस्क: अगर आप भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन का उपयोग करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद खास है। गूगल ने अपने प्ले स्टोर में नए डार्क थीम को शामिल कर दिया है। गूगल ने एक वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पेस्ट करके इस बात की जानकारी दी है। इस वीडियो को आप नीचे दिए गए ट्विटर लिंक में देख सकते हैं।
📢📢 #DarkTheme on Google Play is now available on any @Android device! Flip the switch from ⚪ ➡️ ⚫ in your Play Store settings. pic.twitter.com/fR0W1WT6jd
— Google Play (@GooglePlay) March 11, 2020
चार आसान स्टैप्स में करें इस फीचर को एक्टिवेट
1.इस नए डार्क थीम को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को पहले प्ले स्टोर के सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा।
2.इसके बाद दिखने वाले मेन्यू में थीम ऑप्शन पर क्लिक करें।
3.ऐसे में यूजर के सामने डार्क और लाइट में से किसी एक को इनेबल करने का विकल्प मिलेगा जिसमें से आपको डार्क को चुनना है।
4.इसके बाद प्ले स्टोर पर डार्क थीम सैट हो जाएगा। इससे रात के समय आपके अनुभव को और बेहतर बनाया जा सकेगा।