पंच होल डिस्प्ले के साथ Google ने लॉन्च किया Pixel 4a, जानें कीमत और स्पैसिफिकेशन्स

8/3/2020 10:02:12 PM

गैजेट डैस्क: Google ने आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद अपने किफायती Pixel 4a स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इसे गूगल पिक्सल 3ऐ का सक्सेसर वेरिएंट बताया गया है। गूगल पिक्सल 4ऐ में कंपनी ने बिल्कुल फ्रैश पंच होल डिजाइन वाली डिस्प्ले को शामिल किया है। किफायती फोन होने के कारण इसके रियर में सिंगल कैमरा और फ्रंट में एक सैल्फी कैमरा दिया गया है। गूगल पिक्सल 4ऐ के साथ ही कंपनी ने 5G कनैक्टिविटी वाले पिक्सल 5 और पिक्सल 4ऐ 5G वेरिएंट को जल्द लाने की भी घोषणा कर दी है, लेकिन अभी सिर्फ प्री ऑर्डर पिक्सल 4ऐ के ही शुरू किए गए हैं।

गूगल पिक्सल 4ऐ की भारत में कीमत और उपलब्धता

शानदार गूगल पिक्सल 4ऐ स्मार्टफोन के 6GB RAM और 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $349 (लगभग 26,300 रुपये) रखी गई है। इसे 20 अगस्त से सबसे पहले अमेरिका में बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा, जिसके बाद इसे अन्य देशों में भी लाया जाएगा। बात की जाए भारत की तो इसे ऑनलाइन शॉपिंक साइट फ्लिपकार्ट के जरिए आप अक्टूबर महीने में सिर्फ ब्लैक कलर में खरीद सकेंगे। वहीं गूगल पिक्सल 4ऐ 5G वेरिएंट की कीमत $499 (लगभग  37,600 रुपये) होने का अनुमान है। इसे अमेरिका, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड, फ्रांस, जर्मनी, जापान, ताइवान और ऑस्ट्रेलिया मे उपलब्ध किया जाएगा।

Google Pixel 4a की स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

5.81 इंच की फुल HD+,  (1,080 x 2,340 पिक्सल्स रेसोलुशन), OLED, 443ppi पिक्सल डेंसिटी

प्रोसैसर

ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730G

रैम

6GB LPDDR4x

इंटर्नल स्टोरेज

128GB

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 10

रियर कैमरा

12MP (f/1.7 लेंस)

(HDR+ सपोर्ट, एस्ट्रोफोटोग्राफ़ी कैपाबिल्टिज़, वीडियो स्टेबलाइजेशन)

फ्रंट कैमरा

8MP  ( f/2.0 लेंस)

 बैटरी

3,140mAh (18W फास्ट चार्जिंग)

सेंसर्स

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, बैरोमीटर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रोक्सिमिटी सेंसर 

खास फीचर्स नया गूगल असिस्टेंट, रिकार्डर एप्प
डाइमेंशन्स 144x69.4x8.2mm
वजन 143 ग्राम
कनैक्टिविटी 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटुथ v5.0, GPS/ A-GPS, NFC, USB टाइप-C और एक 3.5mm हैडफोन जैक

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static