Google Pay में शामिल हुई Bakkt वर्चुअल वीज़ा क्रिप्टो कार्ड की सपोर्ट

10/10/2021 1:18:30 PM

गैजेट डेस्क: अगर आप पेमेंट करने के लिए Google Pay का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर खास तौर पर आपके लिए ही है। Google Pay में Bakkt वर्चुअल वीज़ा क्रिप्टो कार्ड की सपोर्ट को शामिल कर दिया गया है। प्रेस स्टेटमेंट में Bakkt ने बताया है कि गूगल के साथ साझेदारी के तहत हम यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी खर्च कर खरीदारी करने की अनुमति देते हैं। अब Bakkt यूजर्स Google Pay में virtual Bakkt® Visa® Debit Card (“Bakkt Card”) की जानकारी को शामिल कर सकेंगे। इसकी मदद से रोज़मर्रा की वस्तुओं और सेवाओं को ऑनलाइन, इन-स्टोर या जहां भी Google Pay स्वीकार किया जाता है, वहां से खरीदारी कर सकते हैं। इन भुगतानों के लिए बिटकॉइन जैसी डिजिटल संपत्ति को फिएट मुद्रा में परिवर्तित कर दिया जाएगा।

Bakkt को भी गूगल से होगा काफी फायदा
इस बयान में बताया गया है कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज के मालिक इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज का एक उत्पाद Bakkt भी गूगल द्वारा प्रदान की जाने वाली क्लाउड सेवाओं का खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों के लिए उपयोग करेगा। Bakkt आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), और जियोलोकेशन फंक्शनलिटी के साथ एक एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म स्थापित करने के लिए गूगल क्लाउड का उपयोग करना चाहती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static