Google की नई पहल, इन पांच तरीको से दे सकते हैं कोरोना वायरस को मात

3/19/2020 4:56:41 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के पूरी दुनिया में बढ़ रहे प्रभाव को देखते हुए गूगल ने DO THE FIVE. Help stop coronavirus पहल की शुरुआत की है। आपको अब गूगल सर्च बार के नीचे की तरफ DO THE FIVE. Help stop coronavirus लाल रंग से लिखा दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने पर आपके सामने पांच टिप्स ओपन होंगे जिनकी मदद से आप कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।

जानें क्या कहा है गूगल ने इन टिप्स में...

  1. यूजर्स को 15 मिनट के बाद हाथ साफ पानी से धोने होंगे।
  2. खांसते समय मुंह को कवर करें।
  3. अपने मुंह पर बार-बार हाथ लगाने से परहेज करें।
  4. अन्य लोगों से प्राप्त दूरी बनाए रखें।
  5. अगर तबियत खराब हो, तो घर में ही रहे।

आपको बता दें कि कोरोना वायरस का खौफ समय के साथ-साथ पूरी दुनिया में बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को देखते हुए माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सभी सटोर्स को बंद करने का फैसला लिया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस संबंध में एक ट्वीट के जरिए बताया है कि सभी सटोर्स को बंद किया जा रहा है और इस बात की पुष्टि सभी कर्मचारियों को ई-मेल के जरिए दी गई है।

  • माइक्रोसॉफ्ट के सभी स्टोर्स 3 अप्रैल 2020 तक बंद रहेंगे। ऐसे में कस्टमर्स को ऑनलाइन सुविधाएं मिलती रहेंगी।  हम इस समय जिस तरीके से भी आपकी सेवा हो सकेंगे जरूर करेंगे। इसके साथ ही कम्पनी ने यह भी कहा है कि भले ही स्टोर्स बंद रहेंगे लेकिन कर्मचारियों को वेतन मिलता रहेगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static