गूगल लाई नैस्ट ऑडियो स्मार्ट स्पीकर, प्राइवेसी के लिए मिला माइक म्यूट स्विच, 75mm के वूफर से है लैस

10/1/2020 11:39:02 AM

गैजेट डैस्क: Google ने Pixel 5 और Pixel 4a 5G स्मार्टफोन्स के अलावा अपने Nest Audio स्मार्ट स्पीकर को भी अमेरिका में लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि यह यूजर के म्यूजिक सुनने के अनुभव को और भी बेहतर बना देगा। नैस्ट ऑडियो स्मार्ट स्पीकर की कीमत 99.99 डॉलर (करीब 7,400 रुपये) रखी गई है। इसे 5 कलर ऑप्शन्स के साथ 5 अक्टूबर से अमेरिका, कनाडा और भारत समेत 21 देशों में उपलब्ध किया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने नैस्ट ऑडियो स्पीकर की भारत में कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

PunjabKesari

गूगल नैस्ट ऑडियो स्पीकर की स्पैसिफिकेशन्स

  1. इस स्पीकर में 75mm का वूफर, 19mm का ट्वीटर और 3 फार-फिल्ड माइक्रोफोन्स दिए गए हैं।
  2. प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए इसमें 2-स्टेज माइक म्यूट स्विच भी मिलता है।
  3. क्वाड-कोर ARM Cortex-A53 प्रोसेसर पर यह स्पीकर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और वाई-फाई की सुविधा मिलती है।
  4. बिल्ट-इन क्रोमकास्ट की सपोर्ट के अलावा इसे टच-कंट्रोल्स के जरिए ऑपरेट किया जा सकता है।
  5. कंपनी का दावा है कि यह स्पीकर गूगल होम की तुलना में 75 प्रतिशत लाउडर है और 50 प्रतिशत स्ट्रोंगर बॉस प्रोड्यूस करता है।
  6. इसमें Ambient IQ फीचर मिलता है जो आस-पास के शोर के हिसाब से वॉल्यूम को कंट्रोल करता है। इसके अलावा इसमें मल्टी-रूम कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static