गूगल ने लांच किया नया ऑनलाइन एड टूल, मिलेगा ये फायदा

6/28/2018 6:28:14 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने स्मॉल बिजनेसिस के लिए एक नया ऑनलाइन एड टूल लांच किया है। गूगल के इस नए टूल का नाम स्मार्ट है और इसके जरिए छोटे व्यवसायी अासानी से अपनी एड क्रिएट कर सकेंगे। गूगल का कहना है कि वो एड प्रोडक्ट भी ला रहा है जिसे “Google AdWords” के नाम से लाया जाएगा। बता दें कि गूगल दुनिया की सबसे बड़ी सर्च इंजन कंपनी है। हाल ही में गूगल ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट भी पेश की है। इसमें बताया गया है कि गूगल में लीडरशिप रोल में महिलाओं की भागीदारी में इजाफा आया है।

 

PunjabKesari

 

वहीं कंपनी के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टर किम स्पैलडिंग ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि Google Ads के जरिए छोटे उद्यमों को बढ़ावा मिलेगा। ये Google Ads  को कैंपेन के तौर पर यूज कर सकेंगे। वो अगले साल एक नया एडवरटाइजिंग टूल भी लांच करेगा। जिसका नाम “Image Picker” नाम से होगा। 

 

PunjabKesari

 

अापको बता दें कि गूगल के इस नए टूल के जरिए छोटे उद्योगों को ऑनलाइन कस्टमर्स के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी। इससे उन्हें अपने बिजनेस का विस्तार करने में काफी मदद मिलेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static