बंद होने वाला है वर्चुअल रिऐलिटी प्लैटफॉर्म Google Jump

5/20/2019 10:46:20 AM

- 26 जून से पहले डाउनलोड कर लें यूजर्स अपना डाटा

गैजेट डैस्क : Jump Virtual Reality प्लैटफॉर्म को गूगल अब बंद करने जा रही है। इस वीडियो प्लैटफोर्म में कुछ समय से तेजी से यूजर्स की संख्या में कमी देखी गई थी जिस बात पर ध्यान देते हुए गूगल ने इस प्लैटफोम को जून के आखिर तक हमेशा के लिए बंद कर देने का फैसला लिया है। इसी लिए इस वीडियो प्लैटफोर्म को बंद करने से पहले यूजर्स को डाटा डाउनलोड करने के लिए कहा जा रहा है। 

क्या है Google Jump प्लैटफोर्म

गूगल जम्प एक प्रफेशनल वीआर वीडियो सलूशन है जिसे साल 2015 में लॉन्च किया गया था। इसके जरिए 3D 360 डिग्री विडियोज़ बनाए जा सकते थे। 

गूगल ने दी जानकारी 

इस सर्विस के जल्द बंद करने की जानकारी गूगल ने यूजर्स को ईमेल के जरिए भेजी है। इसके अलावा गूगल ने जंप के FAQ पेज पर भी एक नोटिस पोस्ट किया है जिसमें कहा गया है कि जंप प्लैटफॉर्म 26 जून से वीडियो अपलोड और प्रोसेसिंग को अक्सैप्ट नहीं करेगा।

  • यूजर्स 27 जून तक क्लाउड पर अपलोड किए अपने डाटा को डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि 28 जून से गूगल जंप के क्लाउड डाटा के साथ ही अकाउंट्स को डिऐक्टिवेट करना शुरू कर दिया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static