बंद हो जाएगी गूगल की Neighbourly एप, जानें इसके पीछे का कारण

4/2/2020 5:29:24 PM

गैजेट डैस्क: गूगल ने अपनी Neighbourly एप को बंद करने का ऐलान कर दिया है। गूगल का कहना है कि इस प्रोजेक्ट से उम्मीद के मुताबिक परिणाम नहीं मिले हैं। सर्च दिग्गज ने मई 2018 में इस एप को लॉन्च किया था औप इसे सबसे पहले मुंबई शहर में टेस्टिंग के लिए लाया गया था ताकि यूजर्स लोकल एक्सपर्ट्स की मदद से अपने आस-पड़ोस को जान सकें। बाद में नवंबर में इस एप को देश के कुछ और अन्य शहरों में शुरू कर दिया गया था। 

  • गूगल ने इस एप के यूजर्स को ईमेल के जरिए बताया है कि इस एप के जरिए कम्युनिटी ने उनकी जगह के बारे में पूछे गए करीब 10 लाख से ज्यादा सवालों के जवाब दिए हैं। लेकिन यह प्रोजेक्ट उतना नहीं चला जितने कि उम्मीद थी।
  • हमने Neighbourly को एक बीटा एप के तौर पर लॉन्च किया था, लेकिन Neighbourly ने हमारी उम्मीद के अनुसार बढ़त हासिल नहीं की। इस मुश्किल भरे समय में हम गूगल के उन अन्य एप्स पर ध्यान देकर लोगों की मदद कर सकते हैं जिन्हें पहले से लाखों लोग हर रोज इस्तेमाल कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static