गूगल ने किए अहम बदलाव, अब सर्च करना होगा और भी आसान

9/25/2018 11:48:11 AM

सैन फ्रांसिस्को : इंटरनेट दुनिया की दिग्गज सर्च इंजन कम्पनी गूगल ने सोमवार को अपने फीचर्स में कुछ बदलावों की घोषणा की। इनका लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा तस्वीरों के इस्तेमाल से इस हद तक आपके सवाल को समझना होगा कि इसे पूछे जाने से पहले ही गूगल जवाब बता दे।

PunjabKesari

सैन फ्रांसिस्को में आयोजित एक कार्यक्रम में गूगल के उपाध्यक्ष बेन गोम्स ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन र्लिनंग गूगल की उस कार्यप्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो उसके 20 साल के मिशन को दुनिया की सूचनाओं को एक जगह एकत्र करने और उसे समाज के हर तबके तक पहुंचाने की दिशा में आगे बढ़ाएगी। 

PunjabKesari
मोबाइल ब्राउज़िंग पर केन्द्रित है गूगल का ध्यान

सर्च इंजन गूगल का ध्यान अब मुख्य रूप से मोबाइल ब्राउज़िंग पर केंद्रित होगा और ऐसा प्रतीत होता है कि फेसबुक की तरह ही अब गूगल भी यूजर्स को फोटो और वीडियो के जरिए ही विभिन्न विषयों पर रुचिपूर्ण चीजें देखने और पढ़ने का मौका देगा। गोम्स ने कहा,‘’गूगल सर्च पूर्णत: दोषहीन नहीं है। हमें इसको लेकर कोई भ्रम नहीं है। लेकिन आपको हम आश्वस्त करते हैं कि हम इसे रोजाना और बेहतर करेंगे।


PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static