गूगल ने पेश किया खुद-ब-खुद फोटो खींचने वाला कैमरा 'Clips'

1/29/2018 10:52:57 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने एक एेसा क्लिप्स कैमरा पेश किया है जो कि आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके यह समझ जाता है। इस कैमरे की कीमत 15,000 रुपए रखी गई है। यह कैमरा अापको ये भी बताएगा कि अापने कब फोटो क्लिक करनी है और कब वीडियो शूट करना है। अाप इस कैमरे को प्ले स्टोर से खरीद सकते है और इसकी बिक्री शुरू हो गई है। 

 

इसके अलावा यह कैमरा 27 फरवरी तक डिलिवर किया जाएगा। खबरों के मुताबिक, कैमरा ऑटोमैटिकली फोटो कैप्चर करने के लिए मोमेंट-IQ नाम के ऑफलाइन मशीन लर्निंग मॉडल और विजुअल प्रोसेसिंग यूनिट का इस्तेमाल करता है। यह कैमरा  130 डिग्री ऐंजल से शानदार फ्रेम क्रिएट कर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static