गूगल ने विंटर ओलंपिक के सातवें दिन बनाया डूडल
2/15/2018 11:08:05 AM

जालंधरः अमरीकी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने दक्षिण कोरिया के Pyeongchang County में चल रहे Winter Olympics (2018) को लेकर आज एक बार फिर मजेदार डूडल बनाया है। गूगल ने अाज सातंवे दिन नया डूडल बनाया है। डूडल में एक मछली दिखाई गई है जो कि पेड़ पर बैठे पक्षियों पर निशाना लगाती है और आखिर में सारे पक्षियों पर गिराने के बाद उसे मेडल दिया जाता है।
उम्मीद की जा रही है कि वह स्नो गेम के हिस्से के रूप में कुल 17 डूडल प्रदर्शित करेगी। Pyeongchang County में शुरू हुए इस साल के विंटर ओलंपिक खेलों को अलग-अलग डूडल के जरिए सेलिब्रेट किया जा रहा है। बता दें कि ओलंपिक विंटर गेम्स का आयोजन 9 से 25 फरवरी, 2018 तक दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग काउंटी में किया जा रहा है।