अलर्ट: इन स्मार्टफोन्स में 27 सितंबर से नहीं चलेगी जीमेल और यूट्यूब
8/2/2021 12:35:56 PM
गैजेट डेस्क: अगर आप एक पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। गूगल उन एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के लिए अपनी सपोर्ट को बंद कर रही है जिनमें एंड्रॉयड का वर्जन 2.3.7 या इससे पुराना वर्जन काम कर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक 27 सितंबर 2021 से एंड्रॉयड के इन पुराने वर्जन का उपयोग करने वाले यूजर्स अपने फोन में गूगल ड्राइव, गूगल अकाउंट, जीमेल और यूट्यूब एक्सेस नहीं कर पाएंगे।
गूगल सर्विसेज का इस्तेमाल करने के लिए अब यूजर्स के फोन में कम से कम एंड्रॉयड का 3.0 Honeycomb वर्जन होना चाहिए, हालांकि गूगल ने यह भी राहत दी है कि पुराने वर्जन वाले यूजर्स ब्राउजर के जरिए अपने जीमेल अकाउंट को एक्सेस कर सकेंगे। ऑनलाइन टेक्नोलॉजी न्यूज वेबसाइट 9to5Google ने एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जो कि किसी यूजर्स को गूगल द्वारा भेजे गए ई-मेल का है।
इसमें भी बताया गया है कि एंड्रॉयड वर्जन 2.3.7 या इससे पुराने वर्जन वाले यूजर्स को जीमेल लॉगिन करते समय username या password error का मैसेज मिल रहा है। इस मेल के जरिए यूजर्स को कहा गया है कि वे अपने फोन को अपग्रेड करें।