TrueCaller की छुट्टी कर देगा गूगल का नया फीचर, आसानी से पता चलेगा कि कौन कर रहा कॉल
9/9/2020 3:09:25 PM
गैजेट डैस्क: गूगल ने अपने नए Verified Calls फीचर की घोषणा कर दी है जोकि यूजर्स को बताएगा कि कौन कॉल कर रहा है, कॉल करने की वजह क्या है। इसके अलावा कॉलर का लोगो भी दिखाया जाएगा। इसे खास तौर पर फोन कॉल फ्रॉड्स पर लगाम लगाने के लिए लाया जा रहा है। यह नया फीचर TrueCaller एप्प को सीधी टक्कर देगा।
फ्रॉड कॉल्स की बढ़ रही दुनिया भर में समस्या
दुनियाभर में फ्रॉड कॉल्स एक बहुत ही बड़ी प्रॉब्लम्स में से एक बन गई हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि Verified Calls फीचर रोलआउट करने से यूजर्स को इन फ्रॉड कॉल्स से बचाया जा सकेगा। बिजनस कॉल की स्थित में यूजर को आसानी से पता चल जाएगा कि कौन और क्यों कॉल कर रहा है। इस दौरान आपको बिजनस का वेरिफाइड बैच दिखेगा जिसे कि गूगल सिर्फ वेरिफाइ किए गए नंबर पर ही दिखाएगी। यह फीचर भारत, स्पेन, ब्राजील, मेक्सिको और यूएस समेत दुनियाभर में रोलआउट किया जा रहा है।