Google ने स्वीकारा : एंड्राइड यूज़र्स को पसंद है थ्री बटन नेविगेशन

8/9/2019 1:06:59 PM

गैजेट डेस्क : गूगल ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्राइड को लेकर एक बड़ी बात स्वीकार की है। टेक कंपनी ने स्वीकार किया है कि अधिकतर एंड्राइड यूज़र्स को जेस्चर्स की जगह थ्री बटन नेविगेशन ज़्यादा पसंद है। कंपनी ने हाल ही में android Q का बीटा वर्जन पेश किया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव जेस्चर्स की जगह थ्री बटन नेविगेशन फीचर का जोड़ा जाना है। इसी मॉडिफिकेशन को लेकर कंपनी ने सफाई पेश की है। 


क्या है थ्री बटन नेविगेशन ? 

 

PunjabKesari

 

थ्री बटन नेविगेशन एक नेविगेटर फीचर है जो एंड्रॉइड स्मार्टफोन डिस्प्ले के निचले हिस्से में मौजूद है। इससे सिंगल टच में ऐप ड्रॉयर को खोलने, होम स्क्रीन पर लौटने और ऐप कार्ड्स को खोलने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। 

एंड्रॉइड डेवलपर्स ब्लॉग में गूगल का कहना है- "सिस्टम नेविगेशन के लिए एक जेस्चर मॉडल पर अपग्रेड कर के  हम ऐप्स डेवलपर्स को अधिक इमर्सिव एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए एनहांस्ड स्क्रीन प्रदान कर सकते हैं।"

एक्सपर्ट्स का मानना है कि जेस्चर्स बेहद सेफ और फ़ास्ट फीचर है लेकिन यूज़र्स अभी भी अपनी सिम्पलिसिटी और व्यवहारिकता के चलते थ्री बटन नेविगेशन का इस्तेमाल करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static