GoDaddy ने सभी कर्मचारियों को भोजा बोनस का ई-मेल, बाद में कह दिया सॉरी
12/26/2020 1:36:38 PM
गैजेट डैस्क: किसी भी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को जब बोनस का ई-मेल आता है तो जाहिर-सी बात है कि उन्हें यह देख कर बहुत खुशी होती है। कुछ इसी तरह की खुशी डोमेन प्रोवाइडर कंपनी गो डैडी (GoDaddy) के कर्मचारियों को मिली थी, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर की नहीं थी और बहुत ही जल्द यह दुख में बदल गई। दरअसल GoDaddy ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा जिसमें क्रिसमस बोनस देने की बात कही गई थी। आर्थिक संकट के दौर में बोनस का मेल देख कर कर्मचारियों को बहुत खुशी हुई, लेकिन जब उन्हें पता चला कि यह मेल कंप्यूटर सिक्योरिटी टैस्ट था तो उनके चेहरे उतर गए।
ऐसे में गो डैडी का कहना है कि उन्हें मालूम है कि इस मेल से कुछ एंप्लॉयीज की भावनाओं को चोट पहुंची है और यह असंवेदनशील था। इसके लिए उन्होंने माफी मांग ली है।
जानकारी के लिए बता दें कि गोडैडी ने जो क्रिसमस बोनस वाले ई-मेल भेजे थे उसमें 650 डॉलर्स (लगभग 47,800 रुपये) बोनस के रूप में देने की बात कही गई थी। इस मेल को कंपनी के 500 कर्मचारियों ने ओपन किया था और इसमें एक लिंक भी दिया गया था जिस पर उन्हें क्लिक करने को कहा गया था।