गूगल प्ले स्टोर से हटाई गई यह एप्प, हैकर्स तक पहुंचा रही थी यूजर्स की निजी फोटोज़

11/25/2020 11:35:38 AM

गैजेट डैस्क: आए दिन गूगल प्ले स्टोर पर किसी-न-किसी मैलवेयर या एडवेयर एप्प की पहचान होती रहती है जिन्हें मामला बिगड़ने पर गूगल अपने प्ले स्टोर से हटा देती है। अब गूगल ने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर GO SMS Pro एप्प को प्ले-स्टोर से हटाया है। हैरानी की बात तो यह है कि इस एप्प को एक अरब से अधिक लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है। GO SMS Pro एप्प को लेकर सिगापुर की साइबर सिक्योरिटी फर्म ट्रस्टवेव (Trustwave) ने जानकारी देते हुए अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, "इस एप्प के जरिए हैकर्स आराम से आपके निजी मैसेज, फोटोज़ और वीडियोज़ तक पहुंच बना सकते हैं। यह समस्या GO SMS Pro के 7.91 वर्जन में सामने आई है।"

इस तरह लीक हो रहा था यूजर्स का डेटा

यह एप्प मैसेजिंग के दौरान एक लिंक तैयार करती थी और उसी लिंक के जरिए हैकर आपके फोन तक पहुंचने में कामयाब हो रहे थे, जबकि इस लिंक के बारे में यूजर्स को कोई खबर ही नहीं थी। फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इस एप्प के जरिए अब तक कितने लोगों का निजी डेटा हैक हुआ है। अगर आपके फोन में यह एप्प इंस्टाल्ड है तो बेहतर होगा कि आप इसे डिलीट ही कर दें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static