मनचाहे रंगों से अपने स्मार्टफोन को दें Attractive look
7/10/2017 3:32:20 PM

जालंधरः आजकल स्मार्टफोन हम सबकी जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है क्योंकि स्मार्टफोन के जरिए हमारे दिन के सारे जरूरी काम चंद मिनटों में पूरे हो जाते हैं। ऐसे में कुछ स्मार्टफोन यूजर्स ऐसे हैं जो काम के साथ-साथ फोन को आकर्षक लुक देना का भी पूरा ख्याल रखते हैं। फोन को आकर्षक लुक देने के लिए अक्सर लोग शानदार कवर की तलाश में रहते हैं। लेकिन इसके लिए उन्हें बाजार में हर बार कीमत चुकानी पड़ती है। इसे ध्यान में रखते हुए एक कंपनी ने दुनिया का पहला फोन स्किन प्रिंटर तैयार किया है। इस प्रिंटर के जरिए आप अपने फोन या टैबलेट को मनचाहे रंगों में रंग सकते हैं।
इस प्रिंटर की मदद से फोन की बॉडी पर 3 एमएम की लेयर चढ़ाई जा सकती है। खास बात यह है कि इस कलर प्रिंट लेयर पर किसी ठंडे या गर्म पदार्थ का कोई असर नहीं पड़ता। साथ ही आप जब चाहें तब एक नए फोन का अनुभव ले सकते हैं। फोन पर कलर प्रिंट करते हुए यह मशीन लोगो, कैमरे, फिंगरप्रिंट स्कैनर और कीपैड जैसे खास हिस्सों को खुद-ब-खुद छोड़ देती है। इसके लिए आपको बस मशीन पर कलर सेलेक्ट कर कमांड देनी होगी, इसके बाद मशीन में रखा किसी भी आकार या डिजाइन का फोन अपने आप प्रिंट हो जाएगा।