जियोनी जल्द लांच कर सकती है अपना नया स्मार्टफोन, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

12/15/2017 9:34:59 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जियोनी अपनी F-सीरीज के एक और नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है। दरअसल F-सीरीज का एक और स्मार्टफोन जियोनी F205L नाम से चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर लिस्ट देखा गया है। इस लिस्टिंग में इस स्मार्टफोन की तस्वीरों के साथ कई मुख्य स्पेसिफिकेशंस की जानकारी भी दी गई है। 

 

लिस्टिंग के मुताबिक, जियोनी F205L में 5.45 इंच का HD प्लस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 720 x 1440 पिक्सल्स है। इसके साथ ही 1.3 GHz क्वाड-कोर प्रोसेसर, 2GB रैम और 16GB की इंटरनल स्टोरेज क्षमता है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 

 

फोटोग्राफी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सैल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 2670 mAh क्षमता वाली बैटरी है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G-LTE के साथ VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS/A-GPS और माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static