Geneva Motor Show 2018:  जरूरत पड़ने पर घर को बिजली देगी यह सुपरकार

3/9/2018 11:16:19 AM

जालंधरः इतालवी ऑटोमोबाइल डिजाइनर कम्पनी Giugiaro ने नई Sybilla सुपरकार इलैक्ट्रिक कन्सैप्ट को शोकेस किया है। फाइटर जैट की तरह बनाई गई इस कार की सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपके घर में लाइट जाने पर  बिजली की स्पलाई करेगी। इसे सस्टेनेबल ग्रिड टेक्नोलॉजी से बनाया गया है जो जरूरत पड़ने पर घर को पावर देने का काम करेगी लेकिन इसके लिए आपको इसे अपके घर के कनैक्शन के साथ कनैक्ट करना पड़ेगा। 


एक चार्ज में तय करेगी 400 किलोमीटर का सफर
इस कार में 400-kW की मोटर को लगाया गया है जिसे 100-kWh बैटरी के साथ जोड़ा गया है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पर 4.5 सैकेंड में पहुंच जाती है और इसकी टॉप स्पीड 450 किलोमीटर प्रति घंटा की बताई गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static