स्मार्ट रिप्लाई फीचर की टेस्टिंग कर रही गूगल, मिलेगा ये फायदा

7/2/2018 6:20:40 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल लोकप्रिय मैसेजिंग एप्प व्हॉट्सएप, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, स्नैपचैट और एलो के लिए स्मार्ट रिप्लाई फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इस नए फीचर को अपने इन-हाउस कीबोर्ड एप्प जीबोर्ड के जरिए टैस्ट कर रहा है। हालांकि यह फीचर कब रोल आउट होगी अभी इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि अपने इ-हाउस कीबोर्ड एप्प के लांच के बाद से ही गूगल इसमें नए-नए फीचर जोड़ रहा है। जिसमें इसमें बिना थर्ड पार्टी एप्प की सहायता से GIFs किएट करने की एबिलिटी भी एड की गई है। 

 

PunjabKesari

 

स्मार्ट रिप्लाई फीचर

अापको जानकारी के लिए बता देें कि इस स्मार्ट रिप्लाई फीचर के तहत यूजर्स को नोटिफिकेशन खोलने की जरूरत होगी। इसके बाद क्विक रिप्लाई बॉक्स आ जाएगा। यह खुद-ब-खुद जीबोर्ड से जुड़ जाएगा। फिर जीबोर्ड यूजर्स से सभी नोटिफिकेशन का एप्प एक्सेस मांगेगा।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि यह स्मार्ट रिप्लाई फीचर फेसबुक मैसेंजर, वीचैट, स्नैपचैट, गूगल हैंगाउट, मैसेंजर लाइट आदि के लिए है। माना जा रहा है कि इस नए फीचर से यूजर्स को और बेहतर अनुभव मिलेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static