सात दिनों के बैटरी बैकअप के साथ Garmin ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच

9/19/2020 4:08:26 PM

गैजेट डैस्क: अमेरिकी बाजार में Garmin ने अपनी नई स्मार्टवॉच Garmin Forerunner 745 लॉन्च कर दी है। यह कंपनी की एक प्रीमियम स्मार्टवॉच है जिसमें 1.2 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह वॉच सात दिनों का बैटरी बैकअप देगी।

इसमें बैरोमीटर, ग्लोनास, थर्मोमीटर, हर्ट रेट मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, स्ट्रेस ट्रैकिंग, स्लीप मॉनिटरिंग और मेंस्ट्रुअल साइकिल मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इनके अलावा वॉच में जिम एक्टिविटी ट्रैकर, कार्डियो वर्कआउट और योग जैसे ट्रैकर भी मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच की कीमत $499 यानी करीब 36,700 रुपये है और इसकी बिक्री अमेरिकी बाजार में कंपनी की वेबसाइट से शुरू कर दी गई है। यह स्मार्टवॉच नेमली ब्लैक, मैग्मा रेड, नीयो ट्रोपिक और व्हाइटस्टोन जैसे चार कलर वेरियंट्स में अमेरिका में उपलब्ध है। फिलहाल इस वॉच को भारत में कब से उपलब्ध किया जाएगा इसकी कोई जानकारी नहीं है।

Garmin Forerunner 745 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 1.2 इंच की कलर्ड टच स्क्रीन
डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 240x240 पिक्सल्स
प्रोटैक्शन कॉर्निग गोरिल्ला ग्लास DX
खास फीचर   वाटर रेसिस्टेंट (5 ATM की रेटिंग), इनबिल्ट जीपीएस की सपोर्ट
OS सपोर्ट  एंड्रॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफोर्म्स पर कर सकते हैं उपयोग
कनेक्टिविटी  ब्लूटूथ, वाई-फाई 
वजन 47 ग्राम

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static