Garmin ने लॉन्च किया बिल्ट-इन जीपीएस स्मार्टवॉच Forerunner 45

8/3/2019 4:27:51 PM

गैजेट डेस्क : Garmin इंडिया ने अपनी Forerunner smartwatch सीरीज़ के तहत एक नया स्मार्टवॉच पेश किया है। इस बिल्ट-इन जीपीएस स्मार्टवॉच का नाम Forerunner 45 रखा गया है। भारत में इसकी शुरूआती कीमत 19,990 रुपये रखी गई है। इसे दो कलर ऑप्शंस - ब्लैक एंड लावा रेड में लॉन्च किया गया है। 


Garmin Forerunner 45 के टॉप फीचर्स 

 

PunjabKesari

 


Garmin Forerunner 45 स्मार्टवॉच में कंपनी ने सेफ्टी&डिटेक्शन , गार्मिन कोच 2.0 , 24X7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग , बॉडी बैटरी और बिल्ट-इन जीपीएस जैसे टॉप फीचर्स को ऐड किया है।  

Garmin Coach 2.0 फीचर की मदद से यूज़र्स 5 ,10 किलोमीटर या हाफ-मैराथन रेस का गोल और उसके लिए वर्चुअल एक्सपर्ट कोच को सेट कर सकते हैं। अपने गोल्स को हासिल करने के लिए यह स्टेप बाइ स्टेप गाइडेंस और अडाप्टिव ट्रेनिंग भी देगा। कुल मिलाकर कंपनी ने इसे एक फिटनेस स्मार्टवॉच के रूप में पेश किया है। कंपनी द्वारा इसे एथलेटिक्स खिलाड़ियों के लिए एक अच्छा ऑप्शन बताया गया है। 


यहाँ से खरीद सकेंगे Forerunner 45 स्मार्टवॉच 

 

PunjabKesari

 

गार्मिन का Forerunner 45 स्मार्टवॉच अमेज़न इंडिया , टाटा क्लिक , मिंत्रा , पेटीएम मॉल और मेट्रो शहरों के ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध है। गार्मिन ने इसकी अवैलबिलिटी को और बढ़ाने की बात कही है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static