फोर्ड लाने वाली है अपनी हैचबैक कार फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट, कमाल के हैं फीचर्स

7/20/2020 1:45:27 PM

ऑटो डैस्क: फोर्ड बहुत जल्द अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार फिगो को 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ उतारने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक फोर्ड फिगो ऑटोमेटिक को अगस्त के आखिरी दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक फोर्ड फिगो का ऑटोमेटिक गियरबॉक्स फोर्ड इकोस्पोर्ट कार से लिया जा सकता है।

जानकारी के लिए बता दें कि फोर्ड फिगो हैचबैक बीएस6 चार वेरिएंट्स (एम्बिएंट, ट्रेंड, टाइटेनियम, टाइटेनियम ब्लू) में उपलब्ध है और इन सभी में मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट को 1.2 लीटर पेट्रोल, 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प में उतारा गया है।

  • इनमें से 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 96 bhp की पॉवर प्रदान करता है।
  • दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 121 bhp की पॉवर पैदा करता है।
  • वहीं तीसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 121 bhp की पॉवर आउटपुट देता है।

PunjabKesari

कार में किए गए बदलाव

फोर्ड फिगो फेसलिफ्ट के फीचर्स और उपकरणों में कई बदलाव किए गए हैं। कार में रिडिजाइन फ्रंट ग्रिल, बंपर और फॉग लाइट्स मिलती हैं। फीचर्स की बात करें तो नई फोर्ड फिगो में ड्यूल एयरबैग्स, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रिक बूट रिलीज, बॉडी कलर्ड फ्रंट व रियर बंपर्स और टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

PunjabKesari

सेफ्टी का रखा गया खास ध्यान

सेफ्टी के लिहाज से इसमें 6 एयरबैग्स (ड्यूल फ्रंट, साइड व कर्टन), ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटोमेटिक डे/नाईट IRVM, हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। भारत में यह कार मारुति सुजुकी स्विफ्ट और फॉक्सवैगन पोलो को टक्कर देती है।

PunjabKesari

7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

कार में 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, की-लेस एंट्री, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल जैसी आधुनिक सुविधाएं भी दी गई हैं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static