फोर्ड ने भारत में लॉन्च किया एस्पायर का ब्लू एडिशन, जानें कीमत

5/11/2019 11:45:40 AM

ऑटो डैस्क : फोर्ड ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय कार एस्पायर के ब्लू एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 7.50 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। फोर्ड एस्पायर ब्लू एडिशन को पेट्रोल व डीजल दोनों वेरिएंट्स में उतारा गया है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। यह इस कॉम्पैक्ट सेडान का स्पेशल एडिशन है जिसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट्स किए गए हैं। इस कार पर कम्पनी 5 साल या 1 लाख किलोमीटर की वारंटी दे रही है।

PunjabKesari

कार में किए गए अहम बदलाव

एस्पायर के ब्लू एडिशन में नए ब्लैक ग्रिल, 15 इंच के अलॉय व्हील्स और ब्लू थीम पर आधारित इंटीरियर दिया गया है। वहीं इंटीरियर की बात की जाए तो पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर पार्किंग सेंसर, 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनर और पॉवर विंडोस जैसे फीचर्स दिए गए है। सुरक्षा की बात की जाए तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

PunjabKesari

इंजन

फोर्ड एस्पायर को 1.2 लीटर पेट्रोल व 1.5 लीटर के डीजल इंजन के विकल्प में लाया गया है। पेट्रोल इंजन 96 PS की पॉवर व 120 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। कम्पनी के अनुसार यह 20.4 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज प्रदान करता है। वहीं डीजल इंजन की बात की जाए तो यह 100 PS की पॉवर व 215 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, इसमें भी 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का प्रयोग किया गया है। इसकी माइलेज 25.5 किलोमीटर प्रति लीटर होने का दावा किया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static