कोरोना वायरस के चलते Uber और Flipkart ने मिलाया हाथ, आपके घर तक पहुंचाएंगी जरूरी सामान

4/8/2020 11:03:28 AM

गैजेट डैस्क: लॉकडाउन के दौरान लोगों तक जरूरी सामान पहुंचाने के लिए Uber ने ई-कॉमर्स वैबसाइट फ्लिपकार्ट के साथ साझेदारी की है। दोनों कम्पनियों ने अपने बयान में कहा है कि हम इस मुश्किल समय में लोगों तक खाने-पीने के साथ जरूरी सामान पहुंचाना चाहते हैं, हम सरकार के दिशा-निर्देश का भी पालन करेंगे। 

  • उबर इंडिया ने साफ कर दिया है कि लोगों तक सामान पहुंचाने के लिए किसी तरह का चार्ज नहीं वसूला जाएगा। साथ ही डिलीवरी के दौरान जितना पैसा आएगा, उतना उन ड्राइवर्स को दे दिया जाएगा, जो लोगों तक अपनी जान खतरे में डालकर सामान डिलीवर कर रहे हैं। उबर के आधिकारिक ब्लॉग से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सेवाएं सबसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू के लोगों को मिलेंगी। धीरे-धीरे इन सेवाओं का विस्तार देश भर में किया जाएगा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static